🙏आवश्यक जानकारी सूचनार्थ 🙏
"इम्यूनिटी सिस्टम"
*कोई भी वायरस आपको मारना कभी भी नहीं चाहता। वो बस अपने लिए आपके शरीर में जगह बना कर रखना चाहता है। कोरोना महामारी के बाद "लॉक डाउन" व खुद को घर में कैद करके रखना, इस वायरस का सही इलाज नहीं है।*
*मार्च में जब खुद को कैद किया था, तो केवल गिने चुने केस ही थे। आज 50 लाख से ज्यादा हैं, और आगे कुछ महीनों में हो सकता है कि आंकड़े करोड़ों में हो। घबराने से काम नहीं चलेगा, "सतर्कता" व "समझदारी" अब जरूरी है।*
*विज्ञान कहता है कि अगर किसी बच्चे को उसके जन्म से लेकर जवानी तक किसी ऐसी जगह रखा जाए, जहां उसे कभी जुकाम, खांसी, बुखार ना हो तो एक समय बाद उसके शरीर को यदि जुकाम भी हो गया तो उसकी सीधी मौत होगी।*
*इसलिये इंसान को अपने शरीर को* *_"कंफर्ट जोन"_ में नहीं रखना चाहिए अन्यथा वह उसका आदी हो जाता है।*
*सोचिए..!!☝🏻*
*जिस जुकाम, खांसी को हम या हमारे बच्चे साल में 8-10 बार आराम से होने देते हैं, वो ही किसी की मौत का कारण भी बन सकता है?*
*तो घर में दुबक कर रहना एक टाइम तक तो सुरक्षित लग सकता है, लेकिन कल को यही वायरस आपके घर पर भी आ सकता है।*
*तो सही तरीका क्या है?*
*सही तरीका है खुद के शरीर को, अपने परिवारजन को, अपने बच्चों को इसके लिए तैयार करना। आज नहीं तो कल हम सब को बाहर निकलना ही पड़ेगा। चाहे मजबूरी में ही सही।*
इसलिए corona से बचने के लिए सारे एहतियात बरतने की जरूरत है ।
इम्यून सिस्टम को मजबूत करें
*तो आइए इस समय अपनी और अपने बच्चो के शरीर की इम्यून सिस्टम को मजबूत करें। अगर हम उनको सदा के लिए सुरक्षित रखना चाहते है तो..!!*और इस भयानक बीमारी से बचने के लिए हम अपने मन को मजबूत कर के संकल्प के साथ खुद को बांधे और आवश्यक काम करने पर घर से बाहर अपनी सुरक्षा के साथ ही निकले क्योंकि आज नहीं तो कल हमें अपने कार्यों में रुचि दिखानी होगी। कोरोना है इसका डर सबको है लेकिन क्या इस डर से हार मानकर हम अपने कार्यों को स्थगित कर देंगे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को स्थगित कर देंगे या फिर अपने बिजनेस व्यापार को रोक देंगे नहीं ना तो उठो अपनी यूमिनिटी बढ़ाए और अपने भावी जीवन को खुलकर जी लीजिए, क्योंकि किसे पता कल हो ना हो और बीमारी तो जब होनी होगी, होगी और नहीं होनी होगी तो नहीं होगी अपनी सुरक्षा और सावधानी कभी ना छोड़े।
अपने स्वास्थ को हमेशा अच्छा रखने के लिए प्रति दिन योग ओर एक्सरसाइज करें।
धन्यवाद ! 🙏🙏
0 टिप्पणियाँ